देहरादून, नवम्बर 11 -- मॉर्निंग सौकर शौकीन फुटबाल खिलाड़ियों ने गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज के सहयोग के लिए 56,890 रुपये सहयोग प्रदान किया है। मंगलवार को क्लब के सदस्य स्कूल पहुंचे और धनराशि प्रदान की। कोच डा. विरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि देहरादून के इतिहासिक स्कूल गोरखा मिलेट्री इंटर कॉलेज गढ़ी कैंट की स्थापना 1925 में हुई थी। स्कूल में एक दौर में फुटबाल का बेहतरीन जूनून था। स्कूल से कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकले। उन्होंने बताया कि अब स्कूल की 100 वर्षों की लीज खत्म हो गई है। आर्मी अब स्कूल को अपने अधीन लेना चाहती है। उन्होंने मांग की कि स्कूल की लीज 100 साल और बढ़ाई जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए पूर्व खिलाड़ियों को सहयोग प्रदान किया है। सहयोग करने वालों में राजेश खत्री, चेतन थपलियाल, संजीव अरोड़ा, शिव सिंह पांगती, विमल सिंह...