रुद्रपुर, अक्टूबर 1 -- खटीमा। गोरखा नाले का पानी गौहर पटिया और कुटरी ग्राम सभा के खेतों में घुसने से सैकड़ों एकड़ फसल पर संकट पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पानी पलट कर खेतों की तरफ बह रहा है, जिससे लगभग एक हजार एकड़ धान की फसल पर संकट पैदा हो गया है। खेतों में कंबाइन मशीन भी नहीं जा पा रही है। ग्राम प्रधान दीपा देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तहसीलदार और सिंचाई विभाग से जल्द कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित किसानों में दिलीप राणा, गुरदीप राणा, जसवंत राणा, धर्मेंद्र सिंह राणा, शोभन सिंह नेगी, शेर सिंह बिष्ट, उमेश सिंह राणा, यशपाल राणा और देवेंद्र सिंह शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...