महाराजगंज, फरवरी 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल ब्लॉक के ग्राम बैदौली निवासी पूर्व सैनिक छोटेलाल थापा के नेतृत्व में गोरखा जाति के लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर सर्वे कराने की मांग की है। इन लोगों का कहना है कि पिछड़ा वर्ग आयोग ने डीएम को पत्र भेजकर जिले में रहने वाले गोरखा जातियों का सर्वे कराकर रिपोर्ट मांगी है। इसमें इस जाति की तहसीलवार अनुमानित जनसंख्या, मुख्य व्यवसाय तथा इन्हें किन उपजातियों के नाम से जाना जाता है। इसका विवरण भेजना था। इनका कहना है कि अभी तक इनके गांव में कोई राजस्व कर्मी सर्वे के लिए नहीं पहुंचा है। गोरखा जाति के लोगों ने अतिशीघ्र सर्वे कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...