गोरखपुर, दिसम्बर 20 -- गोरखपुर। जिले में स्वास्थ्य विभाग की अभिनव पहल रंग लाने लगी है। गोरखपुर के स्वास्थ्य महकमे में स्थापित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेल से शनिवार को पहली वर्चुअल गवाही दर्ज की गई। यह गवाही हाथरस जिले के न्यायालय में गोरखपुर से ऑनलाइन रिकॉर्ड कराई गई। सीएमओ डॉ. राजेश झा ने बताया कि हाथरस में तैनात चिकित्सक डॉ. राजीव शर्मा को वहां के माननीय न्यायालय की अनुमति से गोरखपुर के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेल से गवाही का अवसर दिया गया। इससे अनावश्यक के भागदौड़ से बचत हुई है। इस सेल का शुक्रवार को जिला जज ने शुभारंभ किया है। यहां के जरिए स्थानीय न्यायालय के साथ-साथ दूसरे जिलों के न्यायालय में भी यथासंभव वर्चुअल गवाही दर्ज कराई जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...