प्रयागराज, दिसम्बर 22 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइंस बस अड्डे से रोडवेज बसों का संचालन बंद होने के पहले दिन रविवार को आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग शहर के अलग-अलग इलाकों से सिविल लाइंस बस अड्डे पहुंचे तो वहां बसों के बजाय सूचना बोर्ड मिला, जिस पर लिखा था कि वाराणसी-गोरखपुर की बसें झूंसी अस्थायी बस अड्डे से मिलेंगी, जबकि लखनऊ, रायबरेली की विद्या वाहिनी से। कुल मिलाकर शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए शुरू की गई व्यवस्था ने यात्रियों को मुसीबत में डाल दिया। सिविल लाइंस बस अड्डे के सामने सड़क पर डग्गामार वाहन खड़े जरूर थे, लेकिन लोग तो सरकारी बसों की तलाश ही करते रहे। झूंसी की ओर बढ़ने का प्रयास किया तो ई रिक्शा और टेंपो चालकों ने पहले से परेशान लोगों से कमाई का अवसर नहीं छोड़ा। पहले मालूम होता तो सीधे जात...