गोरखपुर, अगस्त 18 -- गोरखपुर। गोरखपुर रंग महोत्सव का भव्य आयोजन अक्तूबर में होने वाला है। पांच दिवसीय इस आयोजन की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। यह आयोजन 11 से 15 अक्तूबर को योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षा गृह में किया जाएगा। इममें पांच दिनों तक देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों के नाटकों का मंचन होगा। अभियान थिएटर ग्रूप के निदेशक श्रीनारायण पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर मंथन चल रहा है। बहुत जल्द ही तैयारियों में रफ्तार दिखेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...