मेरठ, मई 9 -- मेरठ/गोरखपुर, हिटी गोरखपुर के कोठा गांव निवासी प्रभाकर मौर्य ने अपने दो पूर्व परिचितों बासूडीहा निवासी अब्दुल कादिर और उसके भाई अब्दुल रहमान पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। आरोप लगाया दोनों आरोपियों ने मेरठ की महिला से जालसाजी की और रकम उसके खाते में मंगवाकर निकलवा ली। खाता बंद होने के बाद वह कारण जानने बैंक गया तो उसे ठगी का पता लगा। केस दर्ज कराया है। पीड़ित प्रभाकर मौर्य ने बताया गांव में ही निजी बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र है। इससे अटैच उनका बैंक खाता बंद कर दिया गया। बैंक कार्यालय जाकर खाता बंद होने का कारण पूछा। तब पता चला पूर्व परिचित अब्दुल कादिर और उसके भाई अब्दुल रहमान ने धोखे से मेरठ की एक महिला से ठगी कर 3.82 लाख रुपये बैंक खाते में मंगाए थे। धोखे में रखकर दोनों ने मुझसे चेक लेकर रुपये भी निकाल लिए। दोनों आरोपिय...