गोरखपुर, अप्रैल 7 -- गोरखपुर। तेज धूप में रविवार को अलग अलग क्षेत्रों में 200 बीघा फसल और करीब 50 बीघा ठंडल जल गई। गनीमत रहा कि हवा मंद थी। हवा तेज होती होती और अधिक तबाही हो जाती। फसल के साथ ठंडल जलने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे आ गई है, क्योंकि पशुपालन करने वाले लोगों को भूसा की किल्लत झेलनी पड़ेगी। कहीं बिजली और भूसा बनाने वाली मशीन की चिंगारी से आग लगी तो कहीं कारण ही नहीं पता चला। ब्रह्मपुर संवाद के अनुसार झंगहा थानाक्षेत्र के जद्दुपुर के मौजा तरवा मे रविवार सुबह सुदर्शन यादव के खेत मे भूसा बनाने वाली मशीन से निकली चिंगारी से लगी आग से खेत मे खड़ी फसल व डंठल मिलाकर लगभग 15 एकड़ से अधिक जलकर राख हो गई। चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। वही भूसा मशीन धू धू कर जलने लगा। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी। दो घण्टे ब...