गोरखपुर, जनवरी 31 -- गोरखपुर नगर निगम अब विज्ञापनों से होने वाले घाटे को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने जा रहा है। शहर में लगे यूनिपोल, बिलबोर्ड और गेट एंट्री जैसे विज्ञापनों पर नजर रखने के लिए अब एक खास ऐप और निगरानी व्यवस्था लागू की जाएगी। इस नई योजना के तहत हर विज्ञापन वाले खंभे या बोर्ड को एक खास पहचान नंबर (यूनिक आईडी) दिया जाएगा। साथ ही उस पर एक क्यूआर कोड भी लगाया जाएगा। इससे निगम आसानी से पता लगा सकेगा कि कौन सा विज्ञापन वैध है और कौन सा अवैध। नगर निगम ने सख्ती दिखाते हुए शहर से अब तक 7 अवैध यूनिपोल जब्त भी कर लिए हैं। एक स्कैन में मिलेगी पूरी जानकारी नगर निगम के पास इस समय डिवाइडर पर लगे 150 यूनिपोल, 100 फ्लैग यूनिपोल, 125 बिलबोर्ड और 50 गेट एंट्री के साथ 13 बस शेल्टर मौजूद हैं। अब इन सबको ऐप के जरिए रजिस्टर किया जाएगा। इन पर लगे क्...