गोरखपुर, जुलाई 6 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। आर्मी पब्लिक स्कूल में रविवार को अंतर्विद्यालयीय अंडर-17 बालिका वर्ग बास्केटबॉल टूर्नामेंट (क्लस्टर-2 सेंट्रल कमांड) का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल दानापुर, रामगढ़, अयोध्या और गोरखपुर की टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला दानापुर और रामगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें रामगढ़ ने 9-6 की बढ़त से जीत दर्ज की। वहीं दूसरा मैच गोरखपुर और अयोध्या के बीच खेला गया, जिसमें गोरखपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 22-0 से जीत हासिल की। कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से हुई। प्रधानाचार्य डॉ. विशाल त्रिपाठी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...