प्रयागराज, जून 3 -- कुंडा, संवाददाता। प्रयागराज से गोरखपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस(22550) पर मंगलवार शाम कुंडा रेलवे स्टेशन से आगे एक युवक ने पथराव कर दिया। इससे ट्रेन के एक कोच का शीशा टूट गया। कोच में बैठे यात्री दहशत में आ गए। कंट्रोल को सूचना दी गई। ऊंचाहार से आरपीएफ, जीआरपी, स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पकड़ा गया आरोपी उन्नाव का रहने वाला है। प्रयागराज जंक्शन से दोपहर सवा तीन बजे वंदेभारत एक्सप्रेस गोरखपुर के लिए जाती है। मंगलवार को तीन मिनट देरी से चली। शाम करीब चार बजे जैसे ही कुंडा हरनामगंज रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी कि पटरी किनारे खड़े युवक ने ट्रेन पर पत्थर चला दिया। इससे ट्रेन के सी-टू कोच की खिड़की का शीशा टूट गया। जिससे कोच में यात्री डर गए।...