बरेली, नवम्बर 11 -- मीरगंज, संवाददाता। गूला रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक रात में किसी ट्रेन से गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मंगलवार सुबह रेलवे कर्मियों ने लाइन किनारे घायल को पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को उठाकर सीएचसी भेज दिया, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सोमवार रात किसी ट्रेन से यात्रा कर रहा युवक खंभा संख्या 1335/05-07 के पास गिर गया। मंगलवार सुबह रेल कर्मचारी ने घायल को लाइन किनारे पड़ा देखकर नगरिया सादात स्टेशन पर सूचना दी। सूचना पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को शव के पास मोबाइल मिला जो टूटा था। पुलिस ने घायल को उठाकर सीएचसी भेज दिया। सीएचसी के चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने टूटे मोबाइल के सिम को दूसरे मोबाइल में डाल कर चालू किया। चालू करने पर द्रौपदी पांडेय की क...