गोरखपुर, सितम्बर 18 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गाजीपुर में आयोजित 69वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयी अण्डर-19 बालिका वर्ग फुटबाल प्रतियोगिता में गोरखपुर मंडल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे प्रदेश में अपना परचम लहराया है। गाजीपुर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित अंडर-19 बालिका वर्ग में गोरखपुर का फाइनल मुकाबला मेजमान मंडल वाराणसी से खेला गया, जिसमें गोरखपुर के खिलाड़ियों ने वाराणसी मंडल की टीम को टाई ब्रेकर में 3-2 से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। गोरखपुर के अंडर-14 बालक वर्ग के खिलाड़ियों ने स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई से रोमांचक मुकाबले में 1-0 से पराजित होकर पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान पाया। अंडर-17 बालिका वर्ग में बच्चियों ने भी विंध्याचल मंडल को 2-1 से पराजित करके प्रदेश में तीसरा स्थान पाया। उनकी इस उपलब्धि और सफलता पर गोरखपुर मंडल के ...