गोरखपुर, दिसम्बर 20 -- गोरखपुर हिन्दुस्तान टीम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल में आए बदलाव की चर्चा करते हुए कहा कि आज गोरखपुर में क्या कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर अब विकास का रोल मॉडल बन चुका है। योगी शुक्रवार शाम को गोरखनाथ ओवरब्रिज का लोकार्पण करने के बाद यहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में बंद गोरखपुर का खाद कारखाना आज चल रहा है। रात में यहां की जगमग लाइट नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के नए गोरखपुर का दर्शन कराती है। गोरखपुर एयरपोर्ट से आगे बढ़ते ही एम्स स्वागत करता है गोरखपुर के जिस बीआरडी मेडिकल कॉलेज को सपा सरकार ने बेचने का प्रयास किया था, आज अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ उपचार का नया केंद्र बन चुका है। उन्होंने कहा कि जिस रामगढ़ताल को लेकर सांसद रविकिशन के ट्वीट पर सपा की...