महाराजगंज, जनवरी 31 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएबी इंटर कालेज घुघली में चल रही स्व. कमला कांत चतुर्भुजा मिश्र स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मैच में गोरखपुर, घुघली एवं सिसवा बाजार की टीमों ने जीत दर्ज किया। पहला मैच गोरखपुर एवं कुशीनगर के बीच खेला गया। गोरखपुर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर में 102 रन की चुनौती दी। जवाब में कुशीनगर की टीम मात्र 70 रन बना कर सिमट गई। दूसरा मैच एस के इलेवन कोठीभार एवं घुघली के बीच खेला गया। घुघली के टीम ने 10 ओवर में दो विकेट खोकर 138 रन का लक्ष्य कोठीभार के समक्ष रखा। जवाब में कोठीभार की टीम केवल 10 ओवर में छह विकेट खोकर 119 रन बना सकी। तीसरा मैच सिसवा बाजार एवं पकड़ियार के बीच खेला गया। इसमें सिसवा बाजार के टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए पांच विकेट खोकर 132 रन बनाई। इसके जवाब मे...