कटिहार, सितम्बर 13 -- सालमारी, एक संवाददाता। बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर में शुक्रवार को एडीएम बिनोद कुमार, सीओ रिजवान आलम एवं मंदिर न्यास समिति के पदाधिकारियों ने सालमारी स्थित बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर का दौरा किया।इस दौरान एडीएम ने मंदिर प्रांगण में विशेष पूजा-अर्चना एवं रुद्राभिषेक किया गया। पूजा के बाद अधिकारियों ने पर्यटन विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और उसकी प्रगति तथा गुणवत्ता पर बारीकी से नजर डाली। मौके पर मंदिर न्यास समिति के सचिव पिंटू यादव, उपाध्यक्ष अक्षय कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...