महोबा, जून 21 -- महोबा, संवाददता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर वीर भूमि के गोरखगिरि में लोगों ने योगाभ्यास में हिस्सा लिया। लोगों को योग के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए अभ्यास कराया गया। योग दिवस को लेकर पिछले चार दिनों से योगाभ्यास कराया जा रहा है। शुक्रवार को गोरखगिरि पर्वत श्रंखलाओं में लोगों ने पर्वत श्रंखलाओं में अभ्यास किया। योग प्रशिक्षक सचिन गुप्ता ने कहा कि योग से जटिल बीमारियों से भी छुटकारा संभव है। कई लोगों ने योग से बीमारियों से मात दी है। सरकार भी योग के प्रसार के लिए महत्वपूर्ण काम कर रही है। बताया कि इस बार योग दिवस थीम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग विषय पर योग दिवस मनाया जाना है। योग दिवस पर गांव-गांव में योगाभ्यास कराया जाएगा। नोडलअधिकारी डॉ ममता वर्मा, डॉ आदित्य मोहन अवस्थी, डॉ विकास कुमार, योग सहायक गिरीश क...