गोरखपुर, अगस्त 12 -- गोरखपुर। खरीफ सीजन में किसानों को यूरिया खाद की कोई परेशानी न हो, इसके लिए सहकारिता विभाग ने कमर कस ली है। सोमवार को गोरखपुर में एचयूआरएल की 614 टन, कृभको की 1236 टन और इफको की 1350 टन यूरिया की खेप पहुंची, जिसे सहकारी समितियों के माध्यम से वितरण के लिए भेजा जा रहा है। कुल 3200 टन यूरिया खाद उपलब्ध है। नकहा जंगल रेलवे स्टेशन पर रैक प्वाइंट से सीधे जिले की साधन सहकारी समितियों को यूरिया भेजा जा रहा है। एआर कोऑपरेटिव नीरज कुमार ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी खतौनी के साथ नजदीकी सहकारी समिति पर जाएं और अपनी जोत/रकबा के अनुसार ही यूरिया खाद प्राप्त करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...