अलीगढ़, सितम्बर 11 -- गोरई। सीओ महेश कुमार के पर्यवेक्ष में गठित टीम में शामिल इंस्पेक्टर चरन सिंह एस आई अच्युता नंद राय, हमराह प्रवेन्द्र चाहर द्वारा गांव दिसबार से जगदीश उम्र 56 वर्ष पुत्र लठठी राम को एक पेन, कॉपी व 410 रुपये सहित पकड़ लिया है। थाना गोरई पुलिस ने अपराध संख्या 77/25 धारा 13 जी एक्ट मे मामला दर्ज कर लिया है अभियुक्त ने जुर्म इकबाल कर लिया है। सीओ महेश कुमार खुद कस्बा गोरई में पैदल गस्त कर रहे हैं। अपराधियों की धरपकड़ के लिए समाचार लिखे जाने तक।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...