कानपुर, नवम्बर 14 -- कानपुर। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में गोयनका उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें कला, संस्कृति और मस्ती का अनोखा संगम देखने को मिला। शुभारंभ छात्राओं ने स्वागत नृत्य से किया। विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने टैलेंट हंट में अपनी प्रतिभा दिखाई और नुक्कड़ नाटक 'अपना कानपुर' के माध्यम से लोगों को हंसाया। स्कूल बैंड ग्रेविटी ने दर्शकों का मनोरंजन किया। बच्चों ने विभिन्न खेलों और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। पाक कला प्रतियोगिता 'बैटल ऑफ पैन्स' में लावन्या सेठ, एकरा फातिमा, आयुषी गौतम और यूथिका श्रीवास्तव विजेता घोषित हुए। चेयरमैन डॉ. चंदन अग्रवाल, डायरेक्टर ज्योति अग्रवाल और प्रधानाचार्या मोनिका दत्त की उपस्थिति से बच्चों में उत्साह का संचार हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...