बोकारो, जनवरी 10 -- गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलबुल निवासी बुधन प्रजापति के पुत्र दीपक प्रजापति (25 वर्ष) बीते 7 जनवरी की शाम अपने घर से निकलने के बाद से लापता हैं। काफी समय बीत जाने के बावजूद उनके घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई है। परिजनों के अनुसार वह किसी को बताए घर से निकले थे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर आसपास और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। इसके बाद मामले की सूचना गोमिया थाना को दी गई है। पुलिस द्वारा युवक की तलाश की जा रही है। वहीं परिजनों ने आमजनों से अपील की है कि यदि किसी को कोई भी जानकारी मिले तो अविलंब गोमिया थाना को सूचित करें, ताकि सकुशल खोजा जा सके। युवक के लापता होने से गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है और परिजन अनहोनी की आशंका से चिंतित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान क...