बोकारो, अगस्त 30 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के तिसरी गांव निवासी सोनिया देवी (26 वर्ष) की सर्पदंश से मौत हो गई। पति विलास तुरी ने बताया कि बुधवार की मध्य रात घर में अपनी पत्नी व चार बच्चों के साथ जमीन पर सोये थे। इसी दौरान पत्नी के हाथ में किसी जहरीले जीव ने काट लिया लेकिन अंधेरा होने के कारण उसे पता नहीं चल सका की किस जीव ने काटा और वह चुपचाप सो गई। रात दो बजे के करीब उसने सिर दर्द व चक्कर आने की बात कही। देखते देखते स्थिति बिगड़ने लगी। अन्य की सलाह पर उसे स्थानीय स्तर पर झाड़-फूंक कराने गया तब बांह में सांप काटने का निशान दिखा। जिसके बाद आनन फानन में उसे गोमिया के आईईएल अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टर ने बोकारो रेफर कर दिया और बोकारो ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतका अपने पी...