बोकारो, नवम्बर 4 -- गोमिया। प्रखंड के स्वांग स्थित नेहरू ग्राउंड में प्रयागराज से आए रामलीला मंडली द्वारा रात्रि में नौ दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव का आयोजन एक से नौ नवंबर तक किया जा रहा है। रामलीला महोत्सव देखने के लिए रोजाना श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है और कलाकारों द्वारा श्री रामचरितमानस के तहत मर्यादा पुरूषोतम श्री रामचंद्र के चरित्र चित्रण पर एक से एक झांकी प्रस्तुत किया जा रहा है। संचालक केशव प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं का काफी सहयोग मिल रहा है। वहीं विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री महेश स्वर्णकार ने बताया कि विहिप का सहयोग रामलीला मंडली को मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...