बोकारो, सितम्बर 2 -- गोमिया। डीवीसी द्वारा मेंटेनेंस कार्य किए जाने के कारण मंगलवार को गोमिया प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड विद्युत अवर प्रमंडल गोमिया कथारा के सहायक विद्युत अभियंता राजेश बिरुवा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। बताया कि इस दौरान कथारा-फुसरो विद्युत फीडर से जुड़े सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। उपभोक्ताओं को पहले से ही सूचित कर दिया गया है, ताकि वे आवश्यक तैयारी कर सकें। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि निर्धारित समयावधि में किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए खेद है। मेंटेनेंस कार्य पूरा होने के बाद शाम 5 बजे से नियमित आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...