बोकारो, नवम्बर 29 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड में 15 से 28 नवंबर तक चले आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का शुक्रवार को समापन हुआ। प्रखंड के 36 पंचायतों से कुल 17, 251 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के 4,662 तथा अबुआ आवास योजना के 4,414 आवेदन शामिल हैं। विभिन्न योजनाओं के कुल 5,505 मामलों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन भी किया गया। गुरुवार को कथारा, बांध, बड़की चिदरी, धवैया, कंडेर और तिलैया पंचायत में शिविर आयोजित किए गए। इनमें से तीन पंचायतों में सीओ आफताब आलम तथा अन्य तीन पंचायतों में बीडीओ महादेव कुमार महतो उपस्थित रहे। अधिकारियों ने शिविरों में मौजूद लाभुकों की समस्याएं सुनी और योजनाओं से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया। सीओ व बीडीओ ने संयुक्त रूप से कहा कि यह सेवा कार्यक्रम बेहद सफल रहा और लोगों की बड़ी भाग...