बोकारो, सितम्बर 12 -- गोमिया। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) गोमिया प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में राज्य कमेटी के आह्वान पर स्थानीय जनसमस्याओं को लेकर शुक्रवार को गोमिया प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता पार्टी के जिला कमेटी सदस्य विनय महतो ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य कमेटी सदस्य रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि झारखंड की जनता ने अतीत में डबल इंजन सरकार की लूट और लोकतंत्र पर हमले को देखते हुए मौजूदा गठबंधन सरकार को दो बार सत्ता सौंपी थी। जनता को विश्वास था कि यह सरकार जल-जंगल-जमीन और खदानों को कॉरपोरेट के हाथों में नहीं सौंपेगी तथा लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करेगी। लेकिन अब भी जनता की ज्वलंत समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। राज्य कमेटी सदस्य प्रदीप कुमार विश्वास ने कहा कि गोमिया प्रखंड...