रुद्रपुर, मई 11 -- सितारगंज, संवाददाता। गो संरक्षण स्क्वाड टीम ने शनिवार शाम नयागांव में छापेमारी कर 40 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया है। मामले में टीम ने गोकशी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया। शनिवार को गो संरक्षण स्क्वाड टीम ने सूचना पर नयागांव के एक घर में छापेमारी की। जहां दो लोग गोवंशीय पशु का मांस काटते पकड़े गए। टीम ने मौके से गांव भिटौरा निवासी अयान पुत्र सरफुद्दीन और नयागांव निवासी मो. साजिद पुत्र बाबू को हिरासत में लिया। वहीं, भिटौरा निवासी शोएब पुत्र रईस अहमद भागने में कामयाब रहा। आरोपियों ने बताया कि शनिवार को डाम वाली रोड में सुनसान जगह पर तीनों ने मिलकर एक गोवंश की हत्या की। इसके बाद उसके मांस को काटकर बेचने की तैयारी कर रहे थे। घर आरोपी मो. साजिद का है। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार...