लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 2 -- लखीमपुर,संवाददाता। लखनऊ इज्जतनगर के बीच शुरू हुई ट्रेन सुविधा देरी की वजह से राहत की जगह यात्रियों को आफत दे रही है। इसके साथ ही मैलानी लखनऊ के बीच संचालित ट्रेनों के लेट होने से यात्री बेहाल हो रहे हैं। मंगलवार को गोरखपुर से चलकर इज्जतनगर जानें वाली रेल प्रखंड की एकलौती गोमती एक्सप्रेस ट्रेन अपने समय से एक घंटा की देरी से पहुंची। लखनऊ से मैलानी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन अपने समय से डेढ़ घंटा देरी से पहुंची। इसी तरह मैलानी से चलकर लखनऊ जानें वाली ट्रेन मंगलवार को सवा घंटा देरी से लखीमपुर स्टेशन दोपहर सवा दो बजे पहुंच सकी। रोजाना ही लखनऊ मैलानी पैसेंजर गोला स्टेशन पर आकर घंटा भर खड़ी रह रही है। इसके चलते गोला लखीमपुर से लखनऊ जाने वाले तमाम यात्री बेवजह ही परेशान हो रहे हैं। रेलवे इस तरह की शिकायत मिलने के बाद भी सुध...