लखनऊ, जुलाई 2 -- हिन्दुस्तान का असर कागज़ों में 20 नावों से सफाई, 50 नाविकों का दावा प्रमुख सचिव ने एक हफ्ते में मांगी गई तथ्यात्मक रिपोर्ट लखनऊ। प्रमुख संवाददाता गोमती की सफाई के नाम पर कागजों में चलाई जा रही 20 नावों और 50 नाविकों की फर्जी व्यवस्था पर अब सरकार हरकत में आ गई है। हिन्दुस्तान में 25 जून को प्रकाशित खबर को मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने नगर आयुक्त गौरव कुमार को पत्र लिखकर एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट तलब की है। प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने पत्र जारी कर नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि गोमती सफाई अभियान के नाम पर सरकारी धन के दुरुपयोग और कथित घोटाले की तथ्यात्मक जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। उन्होंने लिखा है कि यदि कहीं पर नावें चलाई जा रही हैं या बिना काम किए भुगतान हो रहा है, तो इसकी तत्काल...