सुल्तानपुर, जनवरी 19 -- कादीपुर। गोमती नदी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान राम सनेही (60)पुत्र शेर बहादुर निषाद निवासी अल्देमऊ नूरपुर के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों का कहना है कि राम सनेही प्रतिदिन की तरह सुबह करीब चार बजे नित्य क्रिया के लिए अपने घर से निकले थे। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब वह घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरु की। खोजबीन के दौरान परिजन गोमती नदी के पास पहुंचे। जहां उन्हें नदी में एक शव उतराता हुआ दिखाई पड़ा। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल श्यामसुंदर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर...