लखनऊ, सितम्बर 28 -- लखन। गोमती नदी स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना के संयोजक व भाजपा पार्षद रंजीत सिंह की अगुवाई में स्वयंसेवियों ने श्रमदान कर घाटों की सफाई की। स्वयंसेवियों ने नदी के अंदर से विसर्जित की गईं भगवान की मूर्तियां, पॉलीथीन समेत करीब तीन कुंतल कचरा निकाला। लोगों ने सीएम योगीद से गोमती में गिर रहे नालों को बंद करने की मांग की। श्रमदान करने वालों में अर्चना सिंह, प्रार्थना वर्मा, बबिता यादव, रत्ना वर्मा, कृपा शंकर वर्मा, राम कुमार बाल्मिकी, संजय, आनंद, विवेक जोशी, पवन कुमार, नाथ शरण त्रिपाठी, कमल दुबे, राकेश सोनकर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...