जौनपुर, सितम्बर 28 -- जफराबाद। क्षेत्र के बेलाव घाट पर शनिवार को गोमती नदी से एक अज्ञात युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार सुबह एक स्थानीय व्यक्ति की नजर नदी में औंधे मुंह पड़े शव पर पड़ी। इसकी जानकारी उसने अन्य ग्रामीणों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसआई विजय सिंह ने शव को निकलवाया और जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार मृतक कई दिन पूर्व डूबा हुआ प्रतीत हो रहा है। शव पानी में फूल चुका था और सिर के बाल भी नहीं थे। मृतक ने लोवर और पीले रंग की काली धारियों वाली टी-शर्ट पहन रखी थी। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...