गाजीपुर, जून 28 -- खानपुर। क्षेत्र के गौरहट, तेतारपुर में गोमती नदी के किनारे हो रहे कटान रोधी कार्य का निरीक्षण शनिवार को सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्रालय की गठित अधिकारियों की टीम ने किया। जांच टीम ने कार्य की गुणवत्ता, सामग्री और निर्माण तकनीक के बारे में जानकारी ली। कार्य की धीमी गति पर अधिकारियों ने असंतुष्टि जाहिर कर संबंधित को कार्य में तेजी लाने और नियत समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। जांच टीम में जयेश कस्तूरे, सहायक अभियंता, देवकली पंप कैनाल, अनुराग यादव सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग, आशीष कुमार जिला उद्यान विभाग शामिल रहे। प्रतिनिधि धीरज सिंह सहित स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि यह कार्य गांव को कटाव से स्थायी राहत देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...