लखनऊ, सितम्बर 3 -- लखनऊ। गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन के तहत यहां मौजूद दोनों पुराने फुटओवर ब्रिज (एफओबी) को हटाया जाएगा। कॉन्कोर्स के जरिए यात्री एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाएंगे। गोमती नगर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने के लिए यहां पर विभिन्न निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) 600 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का कायाकल्प कर रहा है। पहले चरण का काम पूरा हो चुका है, दूसरे चरण का काम दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। कायाकल्प के तहत यहां पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए कॉन्कोर्स बनाया जा रहा है। इसका काम लगभग पूरा हो चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...