लखनऊ, अप्रैल 28 -- जहां लगी थी लाइटें वहां पेड़ों की टहनियां रोक रही थीं रोशनी मुख्य अभियंता को लिखी चिट्ठी, स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त करने का निर्देश लखनऊ प्रमुख संवाददाता शहर में बड़े पैमाने पर स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। कागजों में सब दुरुस्त दिखाया जा रहा है। कमिश्नर ने रात में निरीक्षण किया तो नगर निगम के दावे हवा हो गए। सोमवार को कमिश्नर रोशन जैकब ने नगर निगम के मुख्य अभियंता को चिट्ठी लिखी है। स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं। चिट्ठी के मुताबिकि कमिश्नर ने रात में पत्रकारपुरम, लौलाई, चिनहट समेत कई स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि कई खंभों पर स्ट्रीट लाइटें लगी ही नहीं थीं। कई जगह लाइटें लगी थीं लेकिन खराब हालत मे थीं। जहां लाइटें चालू स्थिति में मिलीं वहां पेड़ों की शाखाओं ने उनको ढंक रखा था। कमिश्न...