लखनऊ, मई 30 -- एलडीए के दस्ते ने शुक्रवार को गोमती नगर व गोमती नगर विस्तार में तीन अवैध निर्माण सील किये गये। वहीं, गुड़म्बा व सैरपुर में पांच अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि बद्रीनाथ तिवारी व अन्य द्वारा गोमती नगर के विनीत खण्ड में भूखण्ड संख्या-5/69 पर 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण करवाया जा रहा था। इसी तरह अभय सिंह व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार में भूखण्ड संख्या-5/64 पर 120 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से चार मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा हितेश खन्ना व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार में भूखण्ड संख्या-5/483 पर 115 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से बिल्डिंग का निर्माण करवाया जा रहा था। इन तीनों अवैध निर्माणों को प्रवर्तन टीम...