दरभंगा, जुलाई 19 -- दरभंगा। दरभंगा जंक्शन से यूपी के गोमती नगर के लिए शुक्रवार को अमृत भारत एक्सप्रेस रवान हो गई। दरभंगा से पहले दिन केवल उद्घाटन के लिए इस ट्रेन के खुलने का निर्धारित समय था 11:45 बजे, लेकिन मोतिहारी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हरी झंडी दिखाये जाने के बाद पहले दिन यह ट्रेन 12:50 बजे दरभंगा जंक्शन से रवाना हो सकी। ट्रेन नंबर 15561 अमृत भारत एक्सप्रेस आगामी 27 जुलाई से सप्ताह में एक दिन प्रत्येक शनिवार को दोपहर तीन बजे दरभंगा से रवाना होकर अगले दिन रविवार की सुबह 5:30 बजे गोमती नगर पहुंचेगी। यह ट्रेन दरभंगा से खुलकर कमतौल, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्ती, मनिकापुर जंक्शन, अयोध्या एवं अयोध्या कैंट होते हुए गोमती नगर लखनऊ तक पहुंचेगी। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रवाना होने को लेकर दरभंगा जंक्शन का प्लेटफॉर्म नंब...