लखनऊ, सितम्बर 19 -- गोमती नदी के किनारे राजधानी को जल्द ही एक नई सौगात मिलने जा रही है। नगर निगम लखनऊ 13.41 एकड़ भूमि पर घैला में "नमो वन" विकसित करने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के तहत तैयार होने वाला यह उपवन न केवल हरियाली का नया केंद्र बनेगा, बल्कि बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों और पर्यटकों सभी के लिए आकर्षण का बड़ा स्थल होगा। गुरुवार को महापौर सुषमा खर्कवाल ने अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविन्द कुमार राव के साथ स्थल का निरीक्षण कर परियोजना का खाका तैयार किया। इस उपवन को लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा। -- आकर्षण की खास झलक बटरफ्लाई गार्डन : सालभर खिले फूल, परागण की निरंतर प्रक्रिया और बच्चों के लिए सीख का केंद्र। वाटर बॉडी और बर्ड-फ्रेंडली गार्डन : पक्षियों और जलजीवों के अनुकूल प्राकृतिक वातावरण। ओपन जिम और जॉगिंग...