सीतापुर, जुलाई 9 -- अटरिया, संवाददाता। आदि गंगा गोमती नदी के तट पर स्थित ऐतिहासिक व पौराणिक बालेश्वर महादेव मंदिर का एसडीएम सिधौली राखी वर्मा ने निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखते हुए एसडीएम ने गोमती नदी तट पर बैरिकेटिंग करने व मंदिर की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपने अधीनस्थों को कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी न होने के सख्त निर्देश भी दिए हैं। पवित्र श्रावण मास में बालेश्वर महादेव मंदिर में कांवड़ियों के साथ-साथ दूर-दराज से बड़ी संख्या में भक्त आते हैं और भगवान भोलेनाथ को गोमती नदी के जल से जलाभिषेक करते हैं। चूंकि मंदिर से नदी की सीढ़ियां सपाट रहने से किसी आशंका के चलते एसडीएम राखी वर्मा ने नदी तट पर बैरिकेटिंग कराने के निर्देश बीडीओ धर्मेन्द्र कुमार को दि...