लखनऊ, दिसम्बर 5 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस की खिड़कियों के शीशे ढीले हैं। सर्दी में बर्फीली हवा से बचने के लिए यात्रियों को खिड़कियों में कंबल फंसा कर यात्रा करनी पड़ रही है। डीआरएम ने इस मामले में संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। 12419 गोमती एक्सप्रेस के यात्री दीपक सिंह ने खिड़की के शीशे ढीले होने की शिकायत की है। कोच संख्या डी-6 में यात्रा कर रहे धर्मेंद्र ने खिड़की के शीशे में गैप वाले स्थान पर कंबल फंसाने का फोटो भी शेयर किया गया। यात्री ने रेल मंत्री को पोस्ट शिकायत में कहा कि आपकी रेल का मेंटेनेंस इतना बेहतर है कि मुझे सर्दी में खिड़की के बीच से आ रही ठंडी हवा को रोकने के लिए अपना कंबल फंसना पड़ा। तेजस के यात्री को नहीं मिला लाउंज- तेजस एक्सप्रेस से लखनऊ से दिल्ली की यात्र...