लखनऊ, जनवरी 29 -- रेलवे में अनधिकृत प्रवेश की समस्या अब कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों के सफर के लिए बड़ा संकट बनती जा रही है। ताजा मामला दिल्ली से लखनऊ आने वाली 12420 गोमती एक्सप्रेस का है, जहां कोच में अवैध यात्रियों की भारी भीड़ के कारण कन्फर्म टिकट होने के बावजूद 11 यात्री ट्रेन में सवार ही नहीं हो सके और स्टेशन पर ही छूट गए। पीड़ित यात्रियों ने अब रेलवे बोर्ड से लिखित शिकायत की है। साक्ष्य के तौर पर कोच के भीतर मची अव्यवस्था और भीड़ के वीडियो भी सौंपे गए हैं। शिकायत दर्ज होने के बाद रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता नवीन सिंह चौहान के अनुसार, उन्हें 25 जनवरी को गाजियाबाद से कानपुर की यात्रा करनी थी। उनके पास चार अलग-अलग पीएनआर नंबरों (2248870328, 2448869637, 2448869936 व 2610945494) पर कुल 16 कन्फर्म टिकट थे। ट्रेन ...