बागेश्वर, फरवरी 18 -- नदी बचाओ, जीवन बचाओ अभियान के तहत यहां आयोजित पदयात्रा गोमती नदी के उद्गम स्थल तक पहुंचे। सभी यात्रियों ने नदियों में घटते जलस्तर पर चिंता जताई है। उन्होंने लोगों से चौड़ी पत्ती वाले पौधें का रोपण करने, चालखाल की संख्या बढ़ाने के साथ ही पारंपरिक नौलों व धारों के संरक्षण के लिए आगे आने की अपील की है। इसके बाद यात्री सिमार, कुंझाली होते हुए मजकोट पहुंचे। सोमवार को मजकोट हाईस्कूल तथा छत्यानी इंटट कोलेज में संवाद कार्यक्रम होगा। हितैषी संस्था के अध्यक्ष डॉ. किशन राणा ने सभी के सहयोग के लिए लोगों का आभार जताया। इस मौके पर भैरवनाथ टम्टा, रूप सिंह रावत, कैलाश गिरी, वीरेंद्र पाल महेश पांडे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...