लखनऊ, जनवरी 25 -- गोमतीनगर विस्तार में चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये का माल उड़ा ले गए। घटना के वक्त पीड़िता परिवार के साथ संतकबीरनगर गई थी। पड़ोसियों से घर में चोरी की सूचना मिली। वह फौरन घर पहुंची और देखा कि चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर जेवर व रुपये पार कर दिए। उन्होंने पुलिस को चोरी की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर चोरों के खिलाफ तहरीर ले ली। खरगापुर स्थित गंगोत्री बिहार फेस-टू में सुनील चौधरी परिवार के साथ रहते हैं। पत्नी शीला ने बताया कि वह बीते 15 जनवरी को घर पर ताला लगाकर संत कबीर नगर परिवार के साथ गई थी। 19 जनवरी की सुबह पड़ोसियों ने शीला को फोन कर घर के ताले टूटे होने की जानकारी दी। घर में चोरी की सूचना मिलते ही शीला के होश उड़ गए। पीड़िता परिवार के साथ फौरन अपने घर आई। वहां देखा कि...