लखनऊ, सितम्बर 21 -- गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति की शनिवार को विकल्पखंड तीन में प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस दौरान महासमिति के महासचिव डा. राघवेंद्र शुक्ला ने कहा कि गोमतीनगर में बारिश के दौरान कई जगह पर सड़क खस्ताहाल है। इसके बावजूद नगर निगम संतोषजनक कार्य नहीं कर रहा है। उन्होंने सड़कों के गड्ढे भरने की मांग की। इस दौरान कार्यकारी महासचिव कर्नल एएन पांडे, सचिव सीजी नायर, केके मौर्य, संजय निगम, सुमित सिंह, अरुण कुमार गुप्ता, शिव सेवक उपाध्याय, मीडिया प्रभारी राजेश श्रीवास्तव, अभिषेक खन्ना, एके गुप्ता, अमित मिश्रा, नीलम सिंह, आरडी मौर्य, अभिनव शुक्ला सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...