लखनऊ, सितम्बर 20 -- गोमतीनगर में बिजली की विभिन्न समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने शनिवार को गोमतीनगर जोन के मुख्य अभियंता सुशील गर्ग से मुलाकात की। इस दौरान उत्तर प्रदेश अपना व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी अजय यादव ने बताया कि गोमतीनगर विनयखंड-3 में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत है। इसके विद्युतीकरण के लिए नियमों का उल्लंघन करते हुए ट्रांसफॉर्मर बिल्डिंग के सामने स्थित संगम पार्क विनयखंड-2 के बाहर लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नियमानुसार ट्रांसफॉर्मर उपभोक्ता के परिसर के अंदर ही लगाया जाना चाहिए। इससे भविष्य में दुर्घटना होने की संभावना है। उन्होंने इस काम के लिए तकनीकी अनुमोदन देने वाले अधिकारी के खिलाफ भी जांच की मांग की। इसके अलावा गोमतीनगर में विनम्रखंड और विशेष खंड में दो नए उपकेन्द्रों का निर्माण होना है, लेकिन अभी तक काम शुरू...