बलिया, नवम्बर 8 -- नवानगर (बलिया)। सिकंदरपुर स्थित सब्जी मंडी में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। गोभी से लदी एक गाड़ी अचानक असंतुलित होकर पलट गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गाड़ी पलटते ही आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़ पड़े और किसी तरह ड्राइवर को बाहर निकाला। घटना में ड्राइवर को मामूली चोटें आईं, जबकि सब्जियों को नुकसान पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी अधिक वजन के कारण पलट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...