दुमका, अगस्त 6 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। गोविंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाईवे गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत छतरचूआं गांव के जीतपुर मोड़ के समीप सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है। बारिश के कारण गड्ढे में पानी जमाव हो गया है। गड्ढे में पानी जमाव रहने के कारण दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों के चालकों को गड्ढा होने का अंदाजा नहीं मिलता है और दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इस रोड में कई बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त भी हो गए है। वाहनों के आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...