रुडकी, अप्रैल 27 -- गोबर डालने के विवाद को लेकर आरोपियों ने घर में घुसकर महिला और उसके पुत्रों के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में तीनों को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के बिझौली गांव निवासी नसीर अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 20 अप्रैल की देर शाम को वह अपने खेत पर गया हुआ था। घर में पत्नी और दो पुत्र थे। इसी दौरान पड़ोस की ही एक महिला ने उनके घर के सामने गोबर डाल दिया। जब उसकी पत्नी ने ऐसा करने से मना किया तो आरोपियों ने घर में घुसकर पत्नी और दो पुत्रों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। आरोपियों द्वारा उनके साथ जमकर मारपीट की गई, जिसमें तीनों को गंभीर चोटे आई है। एक पुत्र साकिब को गंभीर चोट आने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है। पीड़ित न...