हरिद्वार, सितम्बर 22 -- हरिद्वार। रानीपुर की टिहरी विस्थापित कॉलोनी में गोबर डालने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने डेरी संचालक और उनके परिवार को लाठी-डंडों से पीट दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस को दी शिकायत में सुमित नेगी निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी ने बताया कि 20 सितंबर को पड़ोसियों से कहासुनी के बाद इमरान, उसका भाई छोटा और एक अन्य साथी मौके पर पहुंचे और अचानक हमला कर दिया। आरोप है कि उन्होंने गाली-गलौज के साथ परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...