प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 13 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। गोबर उठा ले जाने से मना करने पर आरोपियों ने हमला कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जेठवारा के सराय नाहर निवासी पूजा पांडेय ने थाने में तहरीर देकर बताया कि नौ अक्तूबर को पड़ोसी शोभा पांडेय, उनकी बेटी अंशिका उर्फ तनु और सूरसती उसके घर के बाहर रखा गोबर उठा ले जा रहे थे। मना करने पर हमला कर पीटा। थाने शिकायत करने जाने पर घर पर मौजूद सास को प्रताड़ित किया। पुलिस से शिकायत करने पर पूरे परिवार को खत्म कराने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...